84 साल के हुए शरद पवार, चाचा को बधाई देने पहुंचे अजित पवार, PM मोदी ने भी किया विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एनसीपी प्रमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. PM मोदी ने पोस्ट में लिखा, ''राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता श्री शरद पवार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Advertisement
84 साल के हुए शरद पवार, चाचा को बधाई देने पहुंचे अजित पवार, PM मोदी ने भी किया विश
  • December 12, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार आज (12 दिसंबर) को 84 साल के हो गए हैं. शारद पवार के जन्मदिन पर उनके भतीजे, NCP चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने उन्हें बधाई दी. अजित पवार ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने चाचा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “माननीय श्री शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं! हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं.” चाचा को जन्मदिन की बधाई देने अजित पवार उनके आवास पहुंचे.

चाचा के आवास पहुंचे अजित पवार

शरद पवार इन दिनों दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली में मौजूद हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार अपनी पत्नी और प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित पार्टी नेताओं के साथ शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंचे. अपने चाचा से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, ”आज साहेब का जन्मदिन है, मैं यहां उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं.”

PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एनसीपी प्रमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. PM मोदी ने पोस्ट में लिखा, ”राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता श्री शरद पवार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. “इस खास मौके पर शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

Also read…

PM मोदी ने सैफ अली से कहा सोचा था तीन पीढ़ियों से…आप लाये नहीं और सुनाया जनसंघ का किस्सा

Advertisement