NCRB की चौंका देने वाली रिपोर्ट आई सामने, महिला से ज्यादा पुरुष कर रहे हैं आत्महत्या

मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल पहले व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और पुरुषों द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में डब्ल्यूएचओ और एनसीआरबी के आंकड़े आपको चौंका देंगे।

Advertisement
NCRB की चौंका देने वाली रिपोर्ट आई सामने, महिला से ज्यादा पुरुष कर रहे हैं आत्महत्या
  • December 11, 2024 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 hours ago

नई दिल्ली : बेंगलुरू की एक निजी कंपनी के 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष द्वारा 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का मामला 2022 में शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार मधारेटोला निवासी निकिता सिंघानिया ने वर्ष 2022 में सदर कोतवाली में अपने पति अतुल के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के माध्यम से मामला कोर्ट पहुंचा। न्याय मिलने में देरी और झूठे मामलों में फंसाए जाने से आहत अतुल ने मंगलवार को बेंगलुरू में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल पहले व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और पुरुषों द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में डब्ल्यूएचओ और एनसीआरबी के आंकड़े आपको चौंका देंगे।

एक पुरुष कर रहा है आत्महत्या

हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं। इतने लोग ब्रेस्ट कैंसर, एचआईवी और मलेरिया जैसी बीमारियों से नहीं मरते। जितने लोग आत्महत्या करके अपनी जान गंवाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा आत्महत्या करते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में आत्महत्या करने वाले हर 100 लोगों में से 70 पुरुष होते हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 1,18,989 यानी 73% पुरुष थे। जबकि 4,50,26 सिर्फ़ महिलाएं थीं। इन आंकड़ों के अनुसार, हर 5 मिनट में एक पुरुष ने आत्महत्या की है।

चौंकाने वाले आंकड़े

एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में आत्महत्या के मामलों में 30 से 45 वर्ष की आयु के लोगों की संख्या ज़्यादा है। इसके बाद 18 से 30 वर्ष की आयु के लोग शामिल हैं, जबकि 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों में यह आंकड़ा कम देखा गया। वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार, 30 से 45 वर्ष की आयु के 5,20,54 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 78 प्रतिशत पुरुष थे। इस प्रकार 18 से 30 वर्ष की आयु के बीच 5,65,43 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 67 प्रतिशत पुरुष थे। 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच 3,01,63 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 81 प्रतिशत पुरुष थे। 1,09,749 विवाहित लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें से 74 प्रतिशत पुरुष थे।

 

यह भी पढ़ें :-

 

हिंदुओं पर हो रहे हिंसा पर बांग्लादेश ने किया कुछ ऐसा… सर्वे में हुआ खुलासा

Advertisement