ऐश्वर्या और अभिषेक एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी लाड़ली आराध्या भी नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों प्रियंका चोपड़ा के मशहूर गाने 'देसी गर्ल' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो किसी की शादी का है. ऐसे में एक वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी के साथ स्टेज पर खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं. लोग अपने रिश्ते को लेकर आए दिन मनगढ़ंत और झूठी कहानियां बना रहे हैं। लेकिन जब हाल ही में एक पार्टी से इस जोड़ी की एक साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं तो लोग अवाक रह गए। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को एक साथ देखकर उनके फैंस को भी तसल्ली हुई कि दोनों अब भी साथ हैं और खुश हैं.
इसी बीच हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी लाड़ली आराध्या भी नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों प्रियंका चोपड़ा के मशहूर गाने ‘देसी गर्ल’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो किसी की शादी का है. ऐसे में एक वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी के साथ स्टेज पर खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक सफेद रंग के सेक्विन-एम्बेलिश्ड आउटफिट में नजर आए।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या भी अपनी बेटी का डांस देखकर काफी खुश हो जाती हैं और तुरंत खुशी से उसे गले लगा लेती हैं. इस वीडियो में आराध्या काफी यंग नजर आ रही हैं. ऐसे में इतनी कम उम्र में उनका डांस लोगों को हैरान कर रहा है. आपको बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक का यह वीडियो पुराना है, हालांकि यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं खासकर आराध्या का डांस लोगों का दिल जीत रहा है.
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 इन कारणों की वजह से कमाई में आगे निकली, अल्लू की फिल्म बना रही है रिकॉर्ड