AI इंजीनियर अतुल सुभाष को पत्नी ने मारा या सिस्टम ने, ITV के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा!

बेंगलुरु में AI इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष मोदी ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में अतुल ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुरालवालों ने उन पर घरेलू हिंसा, हत्या और दहेज प्रताड़ना जैसे 9 झूठे केस दर्ज करवाए थे। वहीं इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है.

Advertisement
AI इंजीनियर अतुल सुभाष को पत्नी ने मारा या सिस्टम ने, ITV के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा!
  • December 11, 2024 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 13 hours ago

नई दिल्ली: बेंगलुरु में AI इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले अतुल सुभाष मोदी ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। अपनी मौत से पहले अतुल ने 80 मिनट का एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। सुसाइड नोट में अतुल ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुरालवालों ने उन पर घरेलू हिंसा, हत्या और दहेज प्रताड़ना जैसे 9 झूठे केस दर्ज करवाए थे। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब सवाल ये उठा रहा है कि घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे कानूनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है? वहीं इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें अतुल सुभाष के सुसाइड को लेकर जनता से कुछ सवाल किया गए. इन सवालों पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

1-AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड का कदम क्यों उठाया?

पत्नी से प्रताड़ित थे 46%
सिस्टम से हार चुके थे 45%
कह नहीं सकते 9%

2- इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत की वजह आप किसे मानते हैं?

दहेज उत्पीड़न के झूठे आरोप 52%
न्याय व्यवस्था में देरी 43%
कह नहीं सकते 5%

3-क्या समय से इंसाफ होता तो बच सकते थे अतुल सुभाष?

हां 97%
नहीं 3%
कह नहीं सकते 0%

4-क्या अतुल जैसे बहुत से लोग हैं जो सिस्टम से हार कर ऐसे कदम उठाते हैं?

हां 91%
नहीं 9%
कह नहीं सकते 0%

5- घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे कानूनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है?

हां 83%
नहीं 16%
कह नहीं सकते 1%

बता दें समस्तीपुर के पूसा गांव में रहनेवाले अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु में उनके फ्लैट से बरामद हुआ है. कोई हलचल ना होने पर पड़ोसियों ने जब उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे से लटका मिला. कमरे से ‘Justice is Due’ यानी न्याय बाकी है लिखी एक तख्ती मिली थी.

ये भी पढ़ें: बेटी आलिया शादी में जमकर नाचे अनुराग कश्यप, वीडियो वायरल

Advertisement