नई दिल्ली. अगर आप कसम खाते हैं कि अब कुछ भी हो जाए फेसबुक से दूर ही रहना है? लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे दोबारा यूज करने लगते हैं और इसे छोड़ नहीं पाते तो कॉर्नेल यूनिर्वसिटी के रिसर्चस ने एक रिसर्च के द्वारा इसकी चार वजहों को खोज निकाला है जिसके कारण फेसबुक को यूज ना करने की कसम बार-बार टूट जाती है.
इस रिसर्च को हालैंड की एजेंसी ‘जस्ट’ ने किया जिसमें उन्होंने लगभग 5 हजार लोगों को शामिल किया गया और उन्हें 99 दिनों तक फेसबुक से दूर रहने को कहा गया था. जिसमें से एक प्रतिभागी ने इस दौरान अपनी आदत के बारे में बताते हुए कहा, ‘फेसबुक इस्तेमाल नहीं करने के फैसले के शुरू के 10 दिनों में जब भी मैं इंटरनेट खोलता था मेरा हाथ अपने आप अक्षर ‘एफ’ की तरफ चला जाता था.
ये हैं चार कारण
फेसबुक की लत
अगर आपको फेसबुक की लत लग गई है या फेसबुक आपकी आदत में शामिल हो गया है, तो यह एक सबसे बड़ा कारण है जिसके वजह से आप फेसबुक यूज किए बिना नहीं रह पाते हैं
अपने फेसबुक पेज पर निगरानी रखना
जिन लोगों को यह जानने की इच्छा होती है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं तो यह भी इसका एक कारण हो सकता है.
मूड अच्छा होना
अगर आपका मूड अच्छा चल रहा है तो फिर फेसबुक इस्तेमाल न करने की कसम को तोड़ना मुश्किल होता है.
तकनीक का बेहतर इस्तेमाल
जो लोग सोचते हैं कि सामाजिक जीवन में तकनीक के इस्तेमाल के बेहतर तरीके जानने वाले लोग भी इस कसम को तोड़ने में नाकाम रहते हैं.
इस रिसर्च को सोशल मीडिया + सोसाइटी जरनल में प्रकाशित किया गया.
IANS