एडल्ट टॉयज बेचकर करोड़ों कमाती ये एक्ट्रेस, बड़े शहरों में है जबरदस्त डिमांड

कुछ एक्ट्रेस बच्चों के कपड़े बेच रही हैं, कुछ ने अपने आभूषण स्टोर खोले हैं और कुछ ने रेस्तरां की दुनिया में अपना नाम बनाया है.

Advertisement
एडल्ट टॉयज बेचकर करोड़ों कमाती ये एक्ट्रेस, बड़े शहरों में है जबरदस्त डिमांड
  • December 11, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बिजनेस संभालना भी जानती हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनके पास अद्भुत बिजनेस सेंस है और उन्होंने अपना खुद का बिजनेस स्थापित करके इस बिजनेस सेंस का बखूबी फायदा उठाया है. कुछ एक्ट्रेस बच्चों के कपड़े बेच रही हैं, कुछ ने अपने आभूषण स्टोर खोले हैं और कुछ ने रेस्तरां की दुनिया में अपना नाम बनाया है. ये एक्ट्रेस एडल्ट टॉयज़ बेचने का बिजनेस करती हैं. आइये आपको आगे बताते कौन है वो एक्ट्रेस.

एक्ट्रेस बेचती हैं एडल्ट टॉयज

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम सनी लियोन है. एडल्ट फिल्मों की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी भी बिजनेस करने के मामले में पीछे नहीं हैं. 2012 से सनी एक ऑनलाइन एडल्ट स्टोर चला रही हैं जिसमें एडल्ट खिलौने, आकर्षक पोशाकें, पार्टी वियर, स्विम वियर, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं. इसके साथ ही सनी ‘लस्ट’ नाम से परफ्यूम और कॉस्मेटिक लाइन भी चलाती हैं।

ब्रांड एंबेसडर ImBesharam

बात दें की ये एक्ट्रेस एक ब्रांड एंबेसडर ImBesharam नाम के कंपनी से भी जुड़ी हुई हैं, जो ऑनलाइन सेक्स टॉयज जैसे एडल्ट प्रोडक्ट्स बेचती है. इस स्टोर में सेक्स टॉयज, BDSM ऑब्जेक्ट्स, सेक्सी लॉन्जरी,इरोटिक किताबें, सेक्सी पोशाकें और ऐसी ही चीजें उपलब्ध हैं, जो भारत में नहीं मिलते हैं. कंपनी के संस्थापक अरमानी का कहना है कि 2,500 रुपये से 4,000 रुपये के बीच कीमत वाले इन सेक्स टॉयज की मांग न केवल बॉलीवुड सितारों और अधिकारियों के बीच बल्कि दिल्ली और मुंबई के रिहायशी इलाकों में भी ज्यादा है. राज अरमानी की वेबसाइट पर दिखने वाली लिपस्टिक, मस्कारा और हेयरब्रश जैसी चीजें कुछ अलग हैं. ये चीजें बाहर से कुछ और दिखती हैं और अंदर से कुछ और होती हैं।

Also read…

2024 की गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट: जानें इस साल कौन सी फिल्में, वेब सीरीज और गाने सुर्खियों में रहे

Advertisement