Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु से सामने आया चौकाने वाला मामला, पति ने सुसाइड नोट में छोड़े पत्नी के लिए कई सवाल

बेंगलुरु से सामने आया चौकाने वाला मामला, पति ने सुसाइड नोट में छोड़े पत्नी के लिए कई सवाल

बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया है। मराठाहल्ली पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर की सुबह छह बजे उन्हें एक कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां सुभाष को बेडरूम में सीलिंग फैन से लटका पाया गया।

Advertisement
Suicide Note, Bengaluru Crime, Bengaluru news
  • December 10, 2024 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

बेंगलुरु: बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट इलाके से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया है। मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन से सामने आई इस घटना में मृतक की पहचान यूपी निवासी 34 वर्षीय अतुल सुभाष के रूप में हुई है. सुभाष महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विभाग में डीजीएम के पद पर कार्यरत था। वहीं सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हैरेसमेंट और 3 करोड़ रुपये की मांग का आरोप लगाया है।

पत्नी ने मांगे 3 करोड़

मराठाहल्ली पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर की सुबह छह बजे उन्हें एक कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर अंदर से बंद था। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां सुभाष को बेडरूम में सीलिंग फैन से लटका पाया गया। इस दौरान सामने आया कि सुभाष को नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल कर आत्महत्या की थी।घटना की सूचना मृतक के परिवार को दी गई, जिसके बाद उनके भाई विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। विकास ने आरोप लगाया कि सुभाष की पत्नी और उसके परिवार ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए और 3 करोड़ रुपये की मांग की। इन सब वजहों से सुभाष डिप्रेशन में था।

मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा

पुलिस जांच में पता चला है कि सुभाष ने सुसाइड से पहले कई लोगों को ईमेल भेजकर अपनी स्थिति बताई थी। उन्होंने अपने नोट और एक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “यह मैसेज गुड बाय कहने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा।” उन्होंने एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में भी यह जानकारी साझा की।

न्याय मिलना बाकी है

बता दें मृतक ने घर में एक तख्ती लगा रखी थी, जिस पर लिखा था, “न्याय मिलना बाकी है।” सुभाष ने अलमारी पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी चिपकाई थी, जिसमें सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और अधूरे कामों की जानकारी थी। मराठाहल्ली पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर पर बीएनएस अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ संग दिखेगी सोनम बाजवा की केमिस्ट्री, मेकर्स ने किया खुलासा

Advertisement