Baaghi 4 के निर्माताओं ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के नाम पर से पर्दा उठाया है और सोनम बाजवा के नाम का ऐलान किया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सोनम की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की गई।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में खलनायक के रूप में एक्टर संजय दत्त के नाम का खुलासा किया था. वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के नाम पर से पर्दा उठाया है और सोनम बाजवा के नाम का ऐलान किया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
सोनम बाजवा, जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कई हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, पहली बार इस एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी में नजर आएंगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से सोनम की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की गई। पोस्ट में लिखा गया, हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से लेकर एक्शन से भरपूर बागी यूनिवर्स तक, सोनम बाजवा शो चुराने के लिए आ गई हैं। रिबेल लीग बागी 4 में आपका स्वागत है।
From the laughs of the #HousefullUniverse to the action-packed #BaaghiUniverse, #SonamBajwa is here to steal the show! 🖤🔥 Welcome to the Rebel League #Baaghi4! #SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarshaReleasing in cinemas on 5th Sept 2025 @iTIGERSHROFF… pic.twitter.com/HWRnnCZo6p
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 10, 2024
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस सोनम और टाइगर के बीच की केमिस्ट्री को बड़े परदे पर देखन एक के लिए बेताब है. इसके अलावा ‘बागी 4’ के पोस्टर में संजय दत्त के किरदार को खतरनाक अवतार में दिखाया गया है, जिसने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है। संजय दत्त की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस के साथ- साथ टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन दर्शकों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है.
बता दें बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं, जो इससे पहले कई हिट फिल्में दे चुके हैं। ‘बागी 4’ की रिलीज डेट 5 सितंबर 2025 तय की गई है। इस दिन फिल्म का मुकाबला अन्य बड़ी रिलीज़ से हो सकता है, लेकिन टाइगर की पॉपुलैरिटी और संजय दत्त के शानदार प्रदर्शन के चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। हालांकि सोनम बाजवा और टाइगर की केमिस्ट्री दर्शकों को कितनी पसंद आती है वह तो वक़्त ही बातएगा।
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा पिछला साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा