कुएं से चीखें इतनी खतरनाक आ रही थी कि लोगों ने कई घंटों तक अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया और गांव वालों के बीच चर्चा होने लगी कि कुएं में किसी आत्मा ने निवास कर लिया है.
नई दिल्ली: जब हम भूत-प्रेत, आत्मा, काली शक्तियों या राक्षसों के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सिर्फ़ दो ही चीज़ें आती हैं. पहली, डरावना चेहरा और दूसरी, डरावनी आवाज़. ये चीज़ें आमतौर पर सिर्फ़ फ़िल्मों में ही देखने को मिलती हैं. लेकिन, क्या हो अगर ऐसी आवाज़ें गांव के किसी पुराने कुएं से आने लगें? जाहिर है लोग डरेंगे ही. वहीं ऐसे मामलों में सच्चाई की तह तक पहुंचना बहुत जरूरी है. आगे की कहानी जानने के बाद आपको समझ में आएगा कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
दरअसल हाल ही में थाईलैंड में म्यांमार सीमा पर बसे एक गांव में एक दिन ग्रामीणों को कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगीं.जब लोगों ने ध्यान दिया तो पता चला कि ये आवाजें किसी कुएं से आ रही थीं, लेकिन भूत-प्रेत के डर से कोई भी कुएं के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. यह डरावनी आवाजें कुएं से तीन दिन तक आती रहीं. इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने कुएं के पास जाकर देखा तो तो सबके होश उड़ गए. कुएँ में कोई भूत नहीं था, बल्कि एक व्यक्ति गिर गया था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति 12 मीटर गहरे सूखे कुएं में गिर गया. वह मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन डर के मारे किसी ने उसके पास जाना सही नहीं समझा. पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीन दिन से गहरे कुएं में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया. गिरने के कारण उसकी एक कलाई टूट गई थी और शरीर पर कई अन्य चोटें भी आई थीं.
कुएं में गिरे व्यक्ति को जब बाहर निकाला गया तो पता चला कि वह चीनी नागरिक है. 22 साल चीनी नागरिक गलती से कुएं में गिर गया था. वहीं वह 3 दिन तक फंसा रहा. सौभाग्य से कुआं सूखा था और उसे आखिरकार जिंदा बाहर निकाल लिया गया. अगर कुछ दिन और देरी हो जाती तो व्यक्ति की जान बचाना मुश्किल हो जाता.