Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेशर्म हुए लोग, इस लड़की ने चाचा से रचाई शादी? घिनौनी हरकत पर यूजर्स ने किए कमेंट, देखें वीडियो

बेशर्म हुए लोग, इस लड़की ने चाचा से रचाई शादी? घिनौनी हरकत पर यूजर्स ने किए कमेंट, देखें वीडियो

जब हमने श्यामली की प्रोफाइल देखी तो पाया कि वह अक्सर अपने पति के साथ ऐसे वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में इस वीडियो में श्यामली भी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जो तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement
  • December 10, 2024 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अगर हम पहले के समय की बात करें तो लोग अक्सर अपने से 10 साल बड़े लड़कों से शादी कर लेते थे. कभी-कभी लड़कियाँ 4,5 साल बड़ी भी होती थीं. लेकिन अब धीरे-धीरे लोग बदल रहे हैं, उनकी सोच बदल रही है, आजकल कोई रिश्तों को नहीं देख रहा है. सोशल मीडिया के जमाने में लोग खुद ही अपने रिश्तों की पोल खोलते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला अपने पति के साथ रोमांटिक गाने पर एक्टिंग कर रही है. लेकिन लोग अजीब कमेंट कर रहे एक ने तो यहां तक ​​लिख दिया, ‘तुमने अपने चाचा से शादी की?’

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही महिला का नाम श्यामली अधिकारी है. इस वीडियो को खुद श्यामली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी आंखों को देखो, इसमें मेरी क्या गलती है?’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्यामली अच्छे मेकअप के साथ रील बना रही हैं. उनके पीछे उनके पति भी मौजूद हैं. श्यामली के पति कैप्शन में लिखे गाने के बोल पर लिपसिंक करते हुए एक्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान श्यामली मंद-मंद मुस्कुरा रही हैं. ऐसा लग रहा है मानों उन्हें अपने पति से तारीफ सुनने में मजा आ रहा है. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच उम्र का अंतर ज्यादा नहीं होगा, लेकिन पति ने अपने बाल खो दिए हैं, जिसके कारण वह अधिक उम्र का दिखता है. वहीं श्यामली काफी यंग दिख रही हैं. हालाँकि उनकी एक 11-12 साल की बेटी भी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shyamali Adhikary (@shyamali.adhikary.315)

लोगों ने किए अजीब कमेंट

जब हमने श्यामली की प्रोफाइल देखी तो पाया कि वह अक्सर अपने पति के साथ ऐसे वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में इस वीडियो में श्यामली भी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जो तेजी से वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 6 लाख 39 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. @Flyviser1 नाम के अकाउंट ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपने अपने चाचा से शादी की? और खुलेआम रोमांस भी करने लगे. अंकल को मजा आ रहा है. हर्ष कुमार ने लिखा है कि आपके पिता बहुत अच्छे हैं. अनिमेष ने लिखा है कि गाना ‘चांद से पर्दा करिए’ होना चाहिए। नौशाद आलम ने कमेंट किया है कि अंकल आंखों में मत देखो. सबसे पहले अपने सिर के बालों को देखें. अन्य ने लिखा कि देखो मत पहले प्यार करो.

Also read…

छी-छी! पत्नी छोड़ गधे के साथ मनाते सुहागरात, जानें इस देश की मजबूरी या पुरुष की कमजोरी

Advertisement