Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नवीन कस्तूरिया कौन हैं, कलेक्टर बनकर हुए थें फेमस…

नवीन कस्तूरिया कौन हैं, कलेक्टर बनकर हुए थें फेमस…

3 दिसंबर को नवीन कस्तूरिया ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली फोटो में वह मांग में सिन्दूर लगा रहे हैं और दूसरी में दोनों सात वचन लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'चट मंगनी पट ब्याह'. नवविवाहितों का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत होता है। आईएएस बनने की चाहत रखने वालों के बीच अभिनेता अभिलाष शर्मा ने अपना रुतबा इस कदर कायम किया कि उनके असल जिंदगी के कलेक्टर भी फेल हो गए।

Advertisement
Who is Naveen Kasturia, became famous as a collector...
  • December 9, 2024 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: एस्पिरेंट्स फेम नवीन कस्तूरिया ने अपनी वेब सीरीज से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी। उस वेब सीरीज से वह काफी मशहूर हो गए. उन्होंने धीरे-धीरे टीवी विज्ञापनों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। अभिनेता को अपना पहला टीवी विज्ञापन दिबाकर बनर्जी से मिला था। हाल ही में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि के साथ सात फेरे लेते और रस्में निभाते नजर आए। उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई।

 

तस्वीरें शेयर की

 

वहीं 3 दिसंबर को नवीन कस्तूरिया ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की. पहली फोटो में वह मांग में सिन्दूर लगा रहे हैं और दूसरी में दोनों सात वचन लेते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘चट मंगनी पट ब्याह’. नवविवाहितों का वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत होता है। आईएएस बनने की चाहत रखने वालों के बीच अभिनेता अभिलाष शर्मा ने अपना रुतबा इस कदर कायम किया कि उनके असल जिंदगी के कलेक्टर भी फेल हो गए। अभिनेता का जन्म नाइजीरिया में हुआ था। वह एक वर्ष की आयु में भारत आये।

 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी

 

एक्टर ने एक्टिंग में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने इंडक्टिस नाम की एनालिटिक्स फर्म में 2 साल तक काम किया। दो साल की नौकरी के बाद वह मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने ‘खेल-खेल’ नाम का नाटक तैयार किया। इस नाटक का निर्देशन नवीन ने ही किया था. यह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. इसके बाद नवीन को एक ऐड और फिर एक सीरीज मिली.

 

ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्टर की पत्नी ने लगाया आरोप, बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन

Advertisement