राहुल गांधी ने रिपोर्टर बनकर प्रधानमंत्री मोदी और अडानी का मॉक इंटरव्यू लिया। हालांकि, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गौतम अडानी के रिश्वत मामले को लेकर विपक्ष लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर रहा है। सोमवार को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में नाटक किया। सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का मुखौटा ड्रामा, जिसमें राहुल गांधी रिपोर्टर बने थे। राहुल गांधी ने रिपोर्टर बनकर प्रधानमंत्री मोदी और अडानी का मॉक इंटरव्यू लिया। हालांकि, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi joined Opposition MPs in their protest over the Adani matter, at the Parliament premises.
MPs of TMC and SP are not participating in this protest. pic.twitter.com/Fk9E7YxF2m
— ANI (@ANI) December 9, 2024
राहुल गांधी ने मोदी और अडानी का मुखौटा लगाए सांसदो से खूब सवाल-जवाब किए। राहुल गांधी ने अडानी का मुखौटा लगाए सांसद से पूछा कि आपको क्या चाहिए? इस पर सांसद ने बोला एयरपोर्ट चाहिए। मुखौटा लगाए सांसद ने बोला वो हमारा एक्चुअल मीटिंग शाम को है। इस पर सभी हंसने लगे।
राहुल ने पूछा कि अपने रिश्ते के बारे में बताइए। इस पर सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब कुछ साथ में करेंगे। राहुल ने पूछा कि आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है? इस पर सांसदों ने कहा कि सालों से।
राहुल ने पूछा कि भविष्य कैसा है? अडानी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि मैं भारत हूं। राहुल ने पूछा कि संसद क्यों नहीं चलने दे रहे हैं? अडानी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि हमें अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी की तरफ इशारा करते हुए) करते हैं।
मोदी का मुखौटा पहने सांसद की ओर मुड़ते हुए राहुल ने पूछा कि आजकल वह कम बोलते हैं। इस पर अडानी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि आजकल वह थोड़ा तनाव में हैं।
ये भी पढेंः- सुप्रीम कोर्ट में भी हारे किसान, SC ने बॉर्डर खोलने वाली याचिका को खारिज किया
दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए आम-आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का किया ऐलान