Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • NATO छोड़ दूंगा, अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भगाऊंगा.. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने फोड़ा बम

NATO छोड़ दूंगा, अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भगाऊंगा.. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने फोड़ा बम

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि वो ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहला फैसला नागरिकता को लेकर लेंगे. उन्होंने कहा कि पैदा होते ही अमेरिकी नागरिक बनने का अधिकार वह छीन लेंगे.

Advertisement
Donald Trump
  • December 8, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कई बड़े फैसले लेने वाले हैं. ट्रंप ने इसके संकेत पहले से देने शुरू कर दिए हैं. बीते दिनों एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वो राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह नाटो से निकलने के बारे में भी विचार करेंगे.

नागरिकता को लेकर लेंगे बड़े फैसले

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि वो ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहला फैसला नागरिकता को लेकर लेंगे. उन्होंने कहा कि पैदा होते ही अमेरिकी नागरिक बनने का अधिकार वह छीन लेंगे. बता दें कि अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के मुताबिक जो बच्चा अमेरिका में जन्म लेता है, वह पैदा होते ही अमेरिका का नागरिक बन जाता है. भले ही उसके माता-पिता किसी और देश के नागरिक हों.

नाटो से निकलने पर भी करेंगे विचार

इसके साथ ही ट्रंप ने इंटरव्यू में बताया कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के नाटो से निकलने पर भी विचार करेंगे. मालूम हो कि सैन्य संगठन नाटो को ट्रंप अमेरिका पर बोझ बताते आए हैं. उनका कहना है कि अमेरिका अकेले ही नाटो के आर्थिक भार को उठाता है और बाकी अन्य देश सिर्फ सुविधाएं लेते हैं. ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन में वादा किया था कि वो अमेरिका को नाटो से निकालने के बारे में सोचेंगे.

अबॉर्शन पिल्स को लेकर क्या कहा..

इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से अबॉर्शन पिल्स को लेकर भी सवाल किया गया. एंकर ने पूछा कि क्या वह राष्ट्रपति बनने के बाद अबॉर्शन पिल्स पर बैन लगा देंगे. इस पर ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने वादा किया कि वह अबॉर्शन पिल्स पर बैन नहीं लगाएंगे. गौरतलब है कि ट्रंप को अबॉर्शन के सख्त खिलाफ माना जाता है. वह अपने कैंपेन में कहते आए हैं कि वह अबॉर्शन के खिलाफ हैं. हालांकि अब उन्होंने कहा है कि वह अबॉर्शन पिल्स को बैन नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें-

‘पुतिन को दोस्त असद की जान बचाने में दिलचस्पी नहीं’.., सीरिया के तख्तापलट पर ट्रंप ने कह दी बड़ी बात

Advertisement