साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. अल्लू अर्जुन की फिल्म से दिल्ली की राजनीति भी अछूती नहीं रही. प्रमोशन के लिए फिल्म के डायलॉग और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में पोस्टर वार शुरू हो गया है.आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
नई दिल्ली: साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. अल्लू अर्जुन की फिल्म से दिल्ली की राजनीति भी अछूती नहीं रही. प्रमोशन के लिए फिल्म के डायलॉग और पोस्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में पोस्टर वार शुरू हो गया है.आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
बता दें कि अब पोस्टर के जरिए हमले और जवाबी हमले किए जा रहे हैं. वहीं आप के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल ‘पुष्पा’ अवतार में नजर आ रहे हैं. आप के पोस्टर ‘केजरीवाल नहीं झुकेंगे’ पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता अजय महावर ने आप के पोस्टर पर फिल्मी अंदाज में जवाब दिया. वहीं उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पर जमकर निशाना साधा. महावर ने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर पोस्ट किया ‘आप हीरो नहीं, विलेन हैं।’ पत्र लिखकर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है.
वहीं वीडियो में ‘केजरीवाल नहीं झुकेंगे’ के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि जनता झुकेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को हीरो बनाकर गद्दी पर बिठाया है. आज दिल्ली का हीरो सबसे बड़ा विलेन बन गया है. आप सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली का दम घुट गया है। लोग सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। प्रदूषण से दिल्ली का दम घुट रहा है.
अजय महावर ने आगे कहा कि दिल्ली में सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं. नलों से आने वाला पानी गंदा है। दिल्ली की जनता ऐसे केजरीवाल को झुकाकर सत्ता से बाहर कर देगी.” आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल पुष्प बने हुए हैं. केजरीवाल के हाथ में हथियार की जगह झाड़ू है.
ये भी पढ़ें: योगी राज में मस्जिद-मुस्लिमों के घर तोड़े जा रहे, फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को लताड़ा