Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया में हो गया खेला, राष्ट्रपति दुम दबाकर भागे, विद्रोही ने छुड़ा डाले पसीने!

सीरिया में हो गया खेला, राष्ट्रपति दुम दबाकर भागे, विद्रोही ने छुड़ा डाले पसीने!

सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad News) आज यानी रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं. एक समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति असद के दमिश्क से अज्ञात स्थान पर जाने की पुष्टि की है. विद्रोही राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क समेत कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है. कहा जा रहा है कि हालात उनके नियंत्रण से बाहर हो गए हैं और सीरियाई सैन्य व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है.

Advertisement
Syria The game is over the President ran away with his tail tucked the rebel worked hard bashar al assad coup any-cities-including damascus under control rebels
  • December 8, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad News) आज यानी रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं. एक समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति असद के दमिश्क से अज्ञात स्थान पर जाने की पुष्टि की है. विद्रोही राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क समेत कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है. कहा जा रहा है कि हालात उनके नियंत्रण से बाहर हो गए हैं और सीरियाई सैन्य व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है.

 

विद्रोहियों को सौंप दी

 

सीरिया (Syrian Civil War) में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना ने विद्रोहियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दमिश्क में आंतरिक मंत्रालय की इमारत विद्रोहियों को सौंप दी गई। विद्रोहियों की दहशत के कारण ड्यूटी पर तैनात सैनिक आंतरिक मंत्रालय की इमारत छोड़कर वहां से भाग गये. विद्रोहियों के डर से असद की सेना मैदान छोड़कर भाग रही है. सीरिया में विद्रोही असद की सेना पर भारी पड़ रहे हैं.

असद की सेना धीरे-धीरे पीछे हट रही है और मैदान छोड़कर भाग रही है. विद्रोहियों ने सेना मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों के डर से असद की सेना पहले ही भाग चुकी है. हर तरफ सन्नाटा है और असद की सेना ने मुख्यालय को तबाह कर दिया है. यहां विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया है और अब विद्रोही गुट का यहां पूरा नियंत्रण है.

 

पोस्टर को फाड़ दिया

 

दमिश्क पर कब्जे के साथ ही विद्रोही समूह से जुड़े लोगों ने दार अल-शिफा अस्पताल की दीवार पर लगे राष्ट्रपति बशर अल-असद के पोस्टर को फाड़ दिया. विद्रोहियों में से एक आदमी अस्पताल की दीवार पर चढ़ जाता है। असद के पोस्टर को फाड़ दिया और फिर जमीन पर फेंक दिया. दरअसल, बशर अल-असद के सीरिया छोड़ने के बाद विद्रोही गुट अब पूरी तरह से सीरिया पर कब्ज़ा करने में लग गया है.

अब तक विद्रोहियों ने दमिश्क समेत कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों के आने से सीरिया की राजधानी दमिश्क में डर का माहौल है. दमिश्क के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री इधर-उधर भागते नजर आए. दावा किया जा रहा है कि असद की सेनाएं एयरपोर्ट से भाग गई हैं.

 

कैदियों को रिहा कर दिया

 

हालात ऐसे हैं कि लोग डर के मारे चिल्ला रहे हैं और किसी तरह एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद यहां कोई भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आता है. सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोही समूह ने जेलों में कैद कैदियों को रिहा कर दिया है.

बड़ी संख्या में इसके कैदी भाग निकले। ये सभी कैदी दमिश्क से 30 किलोमीटर दूर सदनाया जेल में बंद थे, लेकिन जैसे ही विद्रोहियों ने इस जेल पर कब्ज़ा कर लिया.यहां कैद सभी कैदियों को मुक्त कर दिया गया। सदनया जेल में कैद महिला कैदियों को भी जेल से मुक्त कर दिया गया है. यह वही जेल है जहां असद सरकार विरोधियों को कैद कर प्रताड़ित करती थी।

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में EVM सेटिंग का BJP पर लग रहा था आरोप, एकनाथ शिंदे ने खोल दी पोल

Advertisement