Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मस्जिद के नीचे ढूंढ़ रहे मंदिर, CM योगी का DNA-बांग्लादेश का DNA एक, कमल छाप की उतारी इज्जत

मस्जिद के नीचे ढूंढ़ रहे मंदिर, CM योगी का DNA-बांग्लादेश का DNA एक, कमल छाप की उतारी इज्जत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान के जवाब में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने शुक्रवार को पलटवार किया। सपा विधायक अबू आजमी ने सीएम योगी की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें हिंसा फैलाने वाला बताया. सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ''ये वही लोग हैं जो हर जगह हिंसा कर रहे हैं और हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं.''

Advertisement
mosque under the Searching for temple CM Yogi DNA Bangladesh DNA is same one lotus imprinted on respect maharashtra sp mla abu azmi hind
  • December 8, 2024 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान के जवाब में महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने शुक्रवार को पलटवार किया। सपा विधायक अबू आजमी ने सीएम योगी की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें हिंसा फैलाने वाला बताया. सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ”ये वही लोग हैं जो हर जगह हिंसा कर रहे हैं और हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं.

 

डीएनए एक ही है

 

वहीं उन्होंने कहा कि उनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक ही है. अबू आजमी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में ऐसे लोगों को हिंसा भड़काने वाला बताते हुए आलोचना की। अबू आजमी ने कहा, ”1991 के पूजा स्थल अधिनियम में कहा गया है कि पूजा स्थलों का धार्मिक चरित्र 1947 जैसा ही रहना चाहिए, फिर भी संभल, ज्ञानवापी और आदि स्थानों पर मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

 

अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

 

डॉ. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अबू आजमी ने संविधान बनाने और सभी को समानता प्रदान करने के लिए अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया और सभी को समानता प्रदान की। मैं उनको नमन करता हूं. अबू आजमी ने कहा कि संविधान की वजह से ही इस देश में मुसलमानों का सम्मान है. कुछ लोग इसे (संविधान) नष्ट करना चाहते हैं।’ मैं नागरिकों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों से संविधान की रक्षा करने की अपील करता हूं.

 

डीएनए बाबर जैसा ही है

 

अयोध्या के राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भड़काऊ तुलना करते हुए कहा था “संभल में दंगाइयों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों का डीएनए बाबर जैसा ही है। याद रखें कि 500 ​​साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था।

अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ”संभल में भी यही हुआ और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक जैसा है.” अगर कोई यह मानता है कि बांग्लादेश में यही हो रहा है तो वही तत्व इसे यहां भी फैलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर लिया है।

 

विज्ञापन दिया गया था

 

आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई देने वाले शिवसेना (यूबीटी) के विज्ञापन पर महाराष्ट्र एसपी प्रमुख अबू आजमी नाराज हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर विभाजनकारी बयानबाजी अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ”शिवसेना (यूबीटी) की ओर से एक अखबार में बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई देते हुए विज्ञापन दिया गया था.

उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने भी मस्जिद गिराए जाने की तारीफ करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. अगर एमवीए में कोई ऐसी भाषा बोलता है तो उनमें और बीजेपी में क्या अंतर है? इसके साथ ही उन्होंने एमवीए गठबंधन ऑफ इंडिया अलायंस से सपा को अलग करने का ऐलान किया है.

 

ये भी पढ़ें: किसानों ने चली थी बड़ी चाल, वक्फ बोर्ड ने खोला पोल, ऐसी चीज का दिया सबूत पलट सकता है खेल!

Advertisement