रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की. उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेली थी.
नई दिल्ली: एडिलेड टेस्ट में भारत की 10 विकेट से करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलतियां मानीं और माना कि ऑस्ट्रेलिया ने उनसे बेहतर क्रिकेट खेली. आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराश किया. पूरे मैच में एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो टीम इंडिया के लिए 50 रन का आंकड़ा छू सके. रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और वह एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में केवल 9 रन ही बना सके.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार स्वीकार करते हुए कहा, ”सीधी बात है कि हम अच्छा नहीं खेल सके और ऑस्ट्रेलिया हर क्षेत्र में हमसे बेहतर रही. मैच में ऐसे मौके आए जिनका हमें फायदा उठाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।” ऐसा न कर पाने की हमारी असमर्थता ही हमारी हार का कारण बनी. हमने पर्थ में जो किया वह खास था और हम एडिलेड में भी इसी इरादे से आए थे लेकिन हर मैच एक नई चुनौती लेकर आता है। हम जानते थे कि गुलाबी गेंद वाला टेस्ट हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है.”
रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने वापसी की. उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन की पारी खेली थी. राहुल ने ओपनिंग की, इसलिए रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखे. टेस्ट क्रिकेट में छठे स्थान पर रोहित के बल्लेबाजी आंकड़े काफी अच्छे हैं. उन्होंने अब तक छठे स्थान पर खेली 27 पारियों में 49.8 की बेहतरीन औसत से 1,046 रन बनाए हैं. लेकिन एडिलेड टेस्ट में वह सिर्फ 3 और 6 रन की पारी ही खेल सके. अब भारत को गाबा मैदान की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगा, जहां आज तक दुनिया की सिर्फ 4 टीमें ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैचों में हरा पाई हैं. यह वही मैदान है जहां साल 2021 में ऋषभ पंत ने 89 रनों की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
Also read…