Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बीच सड़क पर छात्राओं ने चप्पलों से मनचले आशिक को पीटा, रोजाना आते-जाते करता था पीछा

बीच सड़क पर छात्राओं ने चप्पलों से मनचले आशिक को पीटा, रोजाना आते-जाते करता था पीछा

मुरादाबाद ज़िले ठाकुरद्वारा में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सीएम योगी कि एंटी रोमियो टीम का भी अब उन्हें कोई खौफ नहीं रह गया है। इसी के चलते सड़क पर घूमते रोमियो और मजनू आए दिन कहीं न कहीं मिल जाते हैं।

Advertisement
girl students beat the flirtatious lover
  • December 8, 2024 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मुरादाबाद ज़िले ठाकुरद्वारा में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सीएम योगी कि एंटी रोमियो टीम का भी अब उन्हें कोई खौफ नहीं रह गया है। इसी के चलते सड़क पर घूमते रोमियो और मजनू आए दिन कहीं न कहीं मिल जाते हैं। एक ऐसा ही मामला ठाकुरद्वारा से सामने आया है जहां बीच सड़क पर मनचले आशिक की दो स्कूली छात्राओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। छात्राओं का कहना है कि ये युवक काफी दिन से उनका पीछा कर रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे।

मनचले की चप्पलों से पिटाई

एक मनचले ने शनिवार को सरेआम दो छात्राओं से छेड़छाड़ की। इससे गुस्साई छात्राओं ने मनचले की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में छात्राएं मनचले की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं। दोनों बहनें शहर के ठाकुरद्वारा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। छात्राओं को आरोपी युवक आते-जाते परेशान करता था, जिससे परेशान होकर छात्राओं ने मनचले की बुरी तरह पिटाई कर दी।

भाग निकला मनचला

जब दोनों बहनें उसकी पिटाई कर रही थी तो मनचले का खुद को छुड़ाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।किसी तरह मनचला खुद को पुलिस के आने से पहले छुड़ाकर भाग निकला। यह पूरी घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब दोनों छात्राएं घर जा रही थीं। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से मनचला उन्हें परेशान कर रहा था। मौका पाकर युवक ने एक छात्रा का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो दोनों छात्राएं चिल्लाने लगीं और मनचले पर चप्पल फेंक दी। इस मामले में थाना ठाकुरद्वारा में रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक ने कहा कि- यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो हम रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

Also Read…

VIDEO: गजब! प्लेन के सामने बैठ कर सिगरेट फूंकने लगे पाकिस्तानी यात्री, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर

Happy Birthday: 89 साल के हुए धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Advertisement