सनी देओल ने कुछ अनसीन तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को बर्थडे विश किया. कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस पोस्ट में सनी की कुछ तस्वीरें तब ली गई थीं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. कुछ तस्वीरों में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं. सनी के इस पोस्ट पर फैंस भी धर्मेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में लंबा वक्त गुजार चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपने पिता को शुभकामनाएं दी हैं.
सनी देओल ने कुछ अनसीन तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को बर्थडे विश किया. कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस पोस्ट में सनी की कुछ तस्वीरें तब ली गई थीं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. कुछ तस्वीरों में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं. सनी के इस पोस्ट पर फैंस भी धर्मेंद्र को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि 89 साल के धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. अक्सर अपनी दिनचर्या फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वह कुछ दिन पहले विदेश में थे और जब वापस लौटे तो उन्होंने तुरंत अपडेट किया कि वह वापस आ गए हैं.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को यह जानकारी दी थी- वह बहुत खुश हैं कि वह अपनी मातृभूमि लौट आए हैं. उनका एक और पोस्ट चर्चा में था. उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था- मेरे पिता ने मेरा नाम धर्मेंद्र रखा। लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार दिया और मुझे हीमैन बना दिया.
मालूम हो कि धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में हुआ था. यहां से उन्होंने मुंबई का सफर तय किया. उन्हें साहनेवाल से बहुत प्यार है. एक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता ने नीम का पेड़ लगाया था. आज वह नीम का पेड़ बहुत बड़ा हो गया है। जब भी मैं उस नीम के पेड़ के पास जाता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मुझसे कह रहा है कि मैं कहीं नहीं गया, मैं यहीं तुम्हारे साथ हूं।
Also read…