Advertisement
  • होम
  • खेल
  • U19 Asia Cup Final: आज भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश, ऐसी होगी इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

U19 Asia Cup Final: आज भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश, ऐसी होगी इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत इस टूर्नामेंट में 8 बार चैंपियन बन चुका है, अब एक बार फिर वह इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान में उतरा है.

Advertisement
  • December 8, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल आज यानी रविवार सुबह 10:15 बजे शुरू हो गया है. फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत इस टूर्नामेंट में 8 बार चैंपियन बन चुका है, अब एक बार फिर वह इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान में उतरा है. वहीं मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश अपना खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगा.

भारत और बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमों की तैयारी शानदार रही है. भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की है. भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 28 ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. वहीं, बांग्लादेश भी फाइनल में पहुंचकर अपना खिताब बचाना चाहता है. उसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

दुबई में आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है और बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी टर्न मिल सकता है. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच हाई स्कोरिंग रहे, लेकिन फाइनल में देखना होगा कि किस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ज्यादा असरदार साबित होती है. दुबई स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 222 रन रहा है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 7 में से 5 मैच हार चुकी है. इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं.

मैच में संभावित प्लेइंग 11

भारत अंडर-19

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।

बांग्लादेश अंडर-19

जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), रिजान हसन, देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा।

Also read….

देवजीत सैकिया ने ली जय शाह की जगह, बने BCCI के नए सेक्रेट्री; अध्यक्ष बिन्नी ने की नियुक्ति

Advertisement