सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच संघर्ष चल रहा है। इस बीच विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में घुस गए हैं। उन्होंने कई बड़े शहरों पर कब्ज़ा भी कर लिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विशेष विमान से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं।
नई दिल्लीः सीरिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। सीरिया के बड़े शहर विद्रोहियों के कब्जे में आ गए हैं। इस बीच विद्रोही सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुस गए हैं। विद्रोही कमांडर अपनी तोपों और साजो-सामान के साथ दमिश्क पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विशेष विमान से अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच सीरियाई सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वह राजधानी दमिश्क में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि 2018 के बाद यह पहली बार है जब देश में विद्रोही सीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि कई जगहों पर कब्जे के लिए भीषण लड़ाई चल रही है। सेना कमजोर पड़ गई है। विद्रोहियों ने अलेप्पो, हामा, होम्स और दारा शहरों पर कब्जा कर लिया है। इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने शनिवार रात को घोषणा की कि उसकी सेना सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स में घुस गई है, जिसके बाद सीरियाई सेना कथित तौर पर अपने बाहरी इलाकों में वापस चली गई है।
कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें सीरियाई विद्रोही दमिश्क में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि असद के सैनिक सिविल ड्रेस में दमिश्क से भाग रहे हैं। वे अपनी जान बचाना चाहते हैं। इससे पहले सीरिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को शासन की बागडोर सौंपने के लिए तैयार हैं।
भारत भी सीरिया के हालात पर नजर रखे हुए है। सीरिया में जारी हिंसा को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है और सीरिया में रहने वाले नागरिकों से ‘अत्यधिक सावधानी’ बरतने और अपनी आवाजाही सीमित रखने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ेंः- आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था, बातचीत के लिए नहीं मानी केंद्र सरकार
मोदी के ये मंत्री बने सुपर मॉडल, फैशन शो में बिखेरा जलवा; VIDEO देश लोग बोले सलमान-शाहरुख भी फेल