Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: गजब! प्लेन के सामने बैठ कर सिगरेट फूंकने लगे पाकिस्तानी यात्री, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर

VIDEO: गजब! प्लेन के सामने बैठ कर सिगरेट फूंकने लगे पाकिस्तानी यात्री, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर

आए दिन पाकिस्तान से कुछ न कुछ अजीबोगरीब खबरें और वीडियोज सामने आते रहते हैं। यह वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक प्लेन के अंदर जाने की बजाय सभी यात्री बाहर सीढ़ियों पर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

Advertisement
smoking cigarette
  • December 8, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आए दिन पाकिस्तान से कुछ न कुछ अजीबोगरीब खबरें और वीडियोज सामने आते रहते हैं। यह वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक प्लेन उड़ने के लिए तैयार खड़ा है, परंतु प्लेन के अंदर जाने की बजाय सभी यात्री बाहर सीढ़ियों पर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

प्लेन के बाहर फूंकने लगे सिगरेट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर प्लेन के सामने कुछ यात्री बैठे हैं। यात्री अंदर जाने की बजाय बाहर सीढ़ियों पर सिगरेट पी रहे हैं। यह घटना चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि, विमान के पास ईंधन का टैंक हो सकता है और उसी जगह पर इस तरह सिगरेट पीना गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। इस बात से बिल्कुल अंजान सभी यात्री सीढ़ियों पर खड़े होकर या बैठकर सिगरेट का मजा ले रहे हैं । इतना ही नहीं कुछ लोग तो सिगरेट को एक दूसरे से शेयर करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @legrandbazar2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि सिगरेट के कश लेने के बाद ही लोग प्लेन में चढ़ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर जमकर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-“लगता है यह नया स्मोकिंग ज़ोन है।” दूसरे ने कमेंट करके लिखा है कि-“सिगरेट का ऐसा इस्तेमाल तो पाकिस्तान में ही संभव है।” इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए लिखा, “यह बेहद खतरनाक है। विमान के पास धूम्रपान करना आग को न्योता देना है।” कुछ लोगों का मानना है कि प्लेन के पास सिगरेट पीने की यह घटना सुरक्षा नियमों का बड़ा उल्लंघन है और विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाही चिंताजनक है।

Also Read…

आज इन राशियों पर मेहरबान हैं सूर्य देव, बनेंगे बिगड़े काम, कारोबार में तरक्की से लेकर जीवनसाथी से रिश्ते होंगे बेहतर

संभल, अजमेर के बाद जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर विवाद गहराया, HC में 9 दिसंबर को सुनवाई

Advertisement