Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • देवजीत सैकिया ने ली जय शाह की जगह, बने BCCI के नए सेक्रेट्री; अध्यक्ष बिन्नी ने की नियुक्ति

देवजीत सैकिया ने ली जय शाह की जगह, बने BCCI के नए सेक्रेट्री; अध्यक्ष बिन्नी ने की नियुक्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।

Advertisement
Devajit Saikaiya
  • December 8, 2024 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: जय शाह के आईसीसी के नए अध्यक्ष बनने के बाद सवाल था कि अब बीसीसीआई में उनकी जगह कौन लेगा। अब इसका फैसला हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।

कौन हैं देवजीत सैकिया?

असम के रहने वाले देवजीत सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वे वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। देवजीत सैकिया पेशे से वकील और क्रिकेट प्रशासक भी हैं। वे असम के रहने वाले हैं। सैकिया ने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की है और असम क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में खेले हैं। वे विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे।

किस नियम के तहत सैकिया सचिव बने

बिन्नी द्वारा देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करना सीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति तक एक अस्थायी व्यवस्था है। समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और उसके बाद सचिव की स्थायी नियुक्ति कर दी जाएगी।

जय शाह बने आईसीसी चेयरमैन

बीसीसीआई में कई अहम फैसले लेने के बाद और सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद जय शाह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन बन गए हैं, जिसके बाद न सिर्फ बीसीसीआई को सचिव पद के लिए एक काबिल चेहरे की जरूरत थी बल्कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भी अपने अगले चेयरमैन की जरूरत थी। जय शाह ने अपनी जगह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के शम्मी सिल्वा को एसीसी चेयरमैन की कुर्सी पर भेज दिया।

Also Read- आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दी तारीफ

निर्देशक सुभाष घई की बिगड़ी तबीयत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Advertisement