Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीकेंड के वार पर बिग बॉस के घर पहुंची फराह खान, कहा- करणवीर मेहरा को किया जा रहा टारगेट

वीकेंड के वार पर बिग बॉस के घर पहुंची फराह खान, कहा- करणवीर मेहरा को किया जा रहा टारगेट

एपिसोड के दौरान फराह खान तेजिंदर बग्गा को करणवीर मेहरा के मामा पर टिप्पणी करने को लेकर फटकार लगाएंगी। वह बग्गा से पूछेंगी, “क्या मामा जी पर इस तरह का कमेंट करना सही है?”

Advertisement
Karanveer Mehra In Bigg Boss 18, Farha Khan
  • December 7, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की गैरमौजूदगी में फराह खान शो होस्ट करेंगी। फराह इससे पहले भी बिग बॉस के मंच पर सलमान की जगह ले चुकी हैं, लेकिन इस सीजन में यह उनकी पहली एंट्री होगी। फराह खान घर में करणवीर मेहरा को लगातार निशाना बना रहे कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाती नजर आएंगी।

तेजिंदर बग्गा पर साधा निशाना

एपिसोड के दौरान फराह खान तेजिंदर बग्गा को करणवीर मेहरा के मामा पर टिप्पणी करने को लेकर फटकार लगाएंगी। वह बग्गा से पूछेंगी, “क्या मामा जी पर इस तरह का कमेंट करना सही है?” बग्गा अपनी गलती मानते हुए कहेंगे कि यह टिप्पणी गलत थी। इसके बाद फराह, ईशा सिंह की तरफ रुख करेंगी और कहेंगी, “अगर करण ने ऐसा कमेंट आप में से किसी पर किया होता, तो पूरा घर हिल चुका होता।”

करणवीर के खिलाफ ऑब्सेशन का आरोप

फराह खान ने घरवालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरा घर केवल करणवीर मेहरा की बुराई करने में लगा रहता है। उन्होंने कहा, “अब ये शो करणवीर मेहरा शो बन चुका है। पिछली बार मैंने किसी को इस तरह टार्गेट होते देखा था, तो वो सिद्धार्थ शुक्ला थे और उन्होंने शो जीतकर दिखाया।” आगे फराह खान ने करणवीर मेहरा को लेकर शिल्पा शिरोडकर के रवैये पर भी सवाल उठाए। शिल्पा जो खुद को करणवीर की दोस्त बताती हैं, अक्सर उनके खिलाफ जाने और बाकी घरवालों जैसे विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का साथ देने में देखी गई हैं। कहा जा रहा है कि फराह शिल्पा को भी इस मामले में जमकर फटकार लगाएंगी।

करणवीर पर झूठे आरोप

बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा पर लगातार झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। ईशा सिंह ने कई बार उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं अविनाश मिश्रा ने भी उनकी बेइज्जती की है। फराह खान ने इन सभी घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि घर के सदस्यों को अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं बल्कि विधायक बनना चाहती थी बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चाहत पांडे, लेकिन टूट गया सपना

Advertisement