विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर टैक्स नीति को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके भारी कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है. वहीं पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है. राहुल ने कॉरपोरेट टैक्स और आयकर के बीच बढ़ते अंतर की ओर इशारा करते हुए राहुल ने इसे घोर अन्याय करार दिया और कहा कि गब्बर सिंह टैक्स’ के नाम पर सरकार गरीबों और परिवारों की कमाई छीन रही है.
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में दावा किया कि सरकार जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का संग्रह बढ़ाने के लिए नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की जरूरत की चीजों पर जीएसटी दरें बढ़ाने की योजना है. उन्होंने खासतौर पर 1500 रुपये से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने की खबर को लेकर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह शादी के सीजन में उन परिवारों के लिए बड़ा झटका है जो महीनों से पैसे बचाकर रख रहे थे.
पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए।
एक तरफ़ कॉरपोरेट टैक्स के मुक़ाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज़्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।
सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया… pic.twitter.com/Zyu21tG8ag
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 7, 2024
राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का उदाहरण बताया और कहा कि सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की गाढ़ी कमाई को निशाना बना रही है. वहीं दूसरी ओर अरबपतियों को टैक्स में छूट दी जा रही है.उनके बड़े कर्ज माफ किए जा रहे हैं. राहुल ने इसे जनता के साथ घोर अन्याय बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ जोरदार आवाज उठाएगी.
ये भी पढ़े: बेटे की शादी नहीं, इस वजह से सुरेन्द्र सागर को पार्टी से निकाला, मायावती ने खुद पोस्ट कर दी सफाई