गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, मोहद्दीपुर नहर पुल के पास रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। इस दौरान 32 वर्षीय विक्रांत अपनी पत्नी निकिता, तीन बच्चों लाडो परी और अंगद के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहे थे।
लखनऊ: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में तीन बाइकों की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक पिता और उसकी दो मासूम बेटियां भी शामिल थीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और सब खबरा गए. हालांकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मोहद्दीपुर नहर पुल के पास रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। इस दौरान 32 वर्षीय विक्रांत अपनी पत्नी निकिता, तीन बच्चों लाडो परी और अंगद के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी तरह बाइक पर 21 वर्षीय सूरज और मोनू चौहान मुंडन कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। इसी दौरान विक्रांत की बाइक मोड़ते समय दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। तीसरी बाइक पर सवार 30 वर्षीय चिन्मयानंद मिश्र भी इस टक्कर में का शिकार हो गए और उनकी बाइक ट्रक से भिड़ गई।
हादसे में विक्रांत, उनकी बेटियां लाडो और परी, सूरज और मोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद और चिन्मयानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है। इस दर्दनाक घटना ने परिवारों में कोहराम मचा दिया है और क्षेत्र में लोग बेहद खबरा गए है.
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्चारियों की हड़ताल पर अगले छह महीने लगा प्रतिबंद, यूपी में एस्मा लागू