भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री में कई बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. तुलसी कुमार टी-सीरीज ग्रुप के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी काफी पहचान है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं
मुंबई: भारत में म्यूजिक इंडस्ट्री में कई बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. हालांकि जब बात होती है अमीर सिंगर्स की तो इसमें श्रेया घोषाल से भी पहले तुलसी कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है। इंडियन प्लेबैक सिंगर, रेडियो जॉकी और म्यूजिशियन तुलसी कुमार देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ करीब 210 करोड़ रुपए तक है.
तुलसी कुमार टी-सीरीज ग्रुप के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी काफी पहचान है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं और हर गाने के लिए वह 7 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। तुलसी टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ‘किड्स हट’ की भी मालिक हैं, जो की उनकी कमाई का एक मुख्य जरिया है.
म्यूजिक की दुनिया में तुलसी ने न सिर्फ अपनी आवाज से बल्कि अपनी संपत्ति से भी कई दिग्गज सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया घोषाल भारत की दूसरी सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं, जिनकी नेटवर्थ 180-185 करोड़ रुपये है। वहीं तीसरे स्थान पर सुनिधि चौहान हैं, जिनकी कुल संपत्ति 100-110 करोड़ रुपये है। चौथे स्थान पर आशा भोसले हैं, जिनकी संपत्ति 80-100 करोड़ रुपये तक है। 34 साल की तुलसी कुमार ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनके गाने यूट्यूब और बाकी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर खूब सुने जाते हैं। आज वह न केवल अपनी आवाज के लिए बल्कि अपनी नेटवर्थ के लिए भी जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के इंडियाज गॉट लेटेंट शो की पाकिस्तान ने की नकल, यूजर्स बोले प्राइज में 2 किलो आटा दे दो