ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की एक फोटो सभी के बीच वायरल हो रही है. जिसमें दोनों ने ट्विनिंग किया और बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस वायरल फोटो में ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी दिख रही हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. अफवाहें है की दोनों एक दूसरे को तलाक देने जा रहे है. ऐश्वर्या और अभिषेक की ओर से अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या की एक फोटो सभी के बीच वायरल हो रही है. जिसमें दोनों ने ट्विनिंग किया और बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस वायरल फोटो में ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी दिख रही हैं.
लेकिन तस्वीर में फैंस का ध्यान सिर्फ आराध्या की तरफ ही है. वह अपनी मां ऐश्वर्या की तरह लंबी और सुंदर दिखती हैं. आराध्या की इस ग्रोथ को देखकर फैन्स भी हैरान हैं और रिएक्शन दे रहे हैं. ऐश्वर्या राय के फैन पेज पर आराध्या और ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों की फोटो देखने के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फोटो में ऐश्वर्या राय पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या ने अपना मेकअप मिनिमल रखा है. उन्होंने पिंक लिपस्टिक लगाई है और हैवी ईयररिंग्स पहने हैं. ऐश्वर्या के बाल खुले हैं और उन्होंने कॉकटेल रिंग भी कैरी की हुई है. आराध्या भी ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बाल भी खुले रखे हैं और पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है.
The most beautiful ladies ♥️
Aish Aaru and her mom at a wedding tonight 💯💫😘#AishwaryaRai #Aaradhyabachanchan pic.twitter.com/1hzqfWE35F
— AISHWARYA RAI 💙 (@my_aishwarya) December 6, 2024
तस्वीरों में आराध्या अपनी नानी और ऐश्वर्या राय की मां बृंदा राय के साथ नजर आ रही हैं, जो नीले रंग की साड़ी में हैं. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ जूड़ा बनाया हुआ है और लंबा नेकलेस कैरी किया हुआ है. फोटो में तीनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इनकी तुलना आराध्या की पुरानी तस्वीरों से की है. फैंस का कहना है कि आराध्या भी अपनी मां की तरह लंबी हो गई हैं और अब वह पहले जैसी नहीं दिखती.
Also read…