Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 3 हजार रुपये से कम में खरीदें बेस्ट ईयरबड्स, जानें शानदार ऑप्शंस और फीचर्स

3 हजार रुपये से कम में खरीदें बेस्ट ईयरबड्स, जानें शानदार ऑप्शंस और फीचर्स

भारतीय बाजार में ईयरबड्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। वनप्लस के ये ईयरबड्स हाई क्वालिटी वाले फीचर्स के साथ बाजार में लोकप्रिय हैं। इसमें 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स और 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।

Advertisement
_Best Earbuds realme india
  • December 6, 2024 11:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में ईयरबड्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। मनोरंजन और सुविधा के लिए लोग अब इनका अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी बजट में शानदार ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां 3 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले टॉप ईयरबड्स की जानकारी दी गई है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3

वनप्लस के ये ईयरबड्स हाई क्वालिटी वाले फीचर्स के साथ बाजार में लोकप्रिय हैं। इसमें 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स और 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। बैटरी के मामले में, यह ANC मोड पर 8 घंटे का बैकअप और चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक चलता है। 10 मिनट चार्ज करने पर यह 11 घंटे तक चलता है। IP55 रेटिंग और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2099 रुपये है।

OnePlus Nord Buds 3

रियलमी बड्स T310

रियलमी के ये ईयरबड्स 12.4mm डायनॉमिक ड्राइवर्स और ANC जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। यह 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। IP55 रेटिंग होने के कारण ये पानी और धूल से सुरक्षित हैं। 10 मिनट चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक चलता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1998 रुपये है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो

OnePlus Nord Buds 3 Pro

वनप्लस का यह प्रीमियम ईयरबड्स 12.4mm डायनॉमिक ड्राइवर्स और एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। यह 44 घंटे का बैकअप देता है और 10 मिनट चार्ज पर 11 घंटे तक चलता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2799 रुपये है।

बोट का यह मॉडल प्रीमियम फीचर्स जैसे 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो और ANC के साथ आता है। 50 घंटे तक का बैटरी बैकअप और मात्र 45 ग्राम वजन इसे बेहद खास बनाता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2999 रुपये है।’

ये भी पढ़ें: 18 साल से कम उम्र वालों का Instagram चलाना होगा मुश्किल, आ रहा ये नया फीचर

Advertisement