भारतीय बाजार में ईयरबड्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। वनप्लस के ये ईयरबड्स हाई क्वालिटी वाले फीचर्स के साथ बाजार में लोकप्रिय हैं। इसमें 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स और 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में ईयरबड्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। मनोरंजन और सुविधा के लिए लोग अब इनका अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी बजट में शानदार ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शंस मौजूद हैं। यहां 3 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले टॉप ईयरबड्स की जानकारी दी गई है।
वनप्लस के ये ईयरबड्स हाई क्वालिटी वाले फीचर्स के साथ बाजार में लोकप्रिय हैं। इसमें 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स और 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। बैटरी के मामले में, यह ANC मोड पर 8 घंटे का बैकअप और चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक चलता है। 10 मिनट चार्ज करने पर यह 11 घंटे तक चलता है। IP55 रेटिंग और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2099 रुपये है।
रियलमी के ये ईयरबड्स 12.4mm डायनॉमिक ड्राइवर्स और ANC जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। यह 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। IP55 रेटिंग होने के कारण ये पानी और धूल से सुरक्षित हैं। 10 मिनट चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक चलता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1998 रुपये है।
वनप्लस का यह प्रीमियम ईयरबड्स 12.4mm डायनॉमिक ड्राइवर्स और एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। यह 44 घंटे का बैकअप देता है और 10 मिनट चार्ज पर 11 घंटे तक चलता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2799 रुपये है।
बोट का यह मॉडल प्रीमियम फीचर्स जैसे 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो और ANC के साथ आता है। 50 घंटे तक का बैटरी बैकअप और मात्र 45 ग्राम वजन इसे बेहद खास बनाता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2999 रुपये है।’
ये भी पढ़ें: 18 साल से कम उम्र वालों का Instagram चलाना होगा मुश्किल, आ रहा ये नया फीचर