: जय शाह ने हाल ही में ICC के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है, लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें एक और महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
नई दिल्ली : जय शाह ने हाल ही में ICC के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है, लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें एक और महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देना पड़ा है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष शम्मी सिल्वा को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया अध्यक्ष चुना गया है। शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह ली है । इससे पहले, शम्मी सिल्वा ACC का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी के अध्यक्ष के तौर पर कई साल काम किया था।
अपने नए पद को संभालने के बाद शम्मी सिल्वा ने खुशी जताई और कहा कि वह एशियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “एशियाई क्रिकेट काउंसिल का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। क्रिकेट एशियाई फैंस के लिए एक जुनून है और मैं इस खेल को सभी देशों के साथ मिलकर नए स्तर तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। उभरते हुए खिलाड़ियों को मौके देने और क्रिकेट के जरिए देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश करूंगा।”
सिल्वा ने एसीसी के अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभालते हुए जय शाह के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। शम्मी सिल्वा 2019 से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वहीं, जय शाह ने ICC के अध्यक्ष बनने के बाद न केवल एसीसी के अध्यक्ष पद बल्कि BCCI के सचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया है। शम्मी सिल्वा ऐसे पहले श्रीलंकाई नहीं हैं जो एसीसी के अध्यक्ष रहे हैं इससे पहले गामिनी डिसानायके, उपाली धर्मदासा, थिलंगा सुमतिपाला, जयंत धर्मदासा और अर्जुन राणातुंगा भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं।
Read Also : IND vs AUS : मोहम्मद सिराज ने मचाई सनसनी, 181.6 kmph के रफ्तार से डाली गेंद ?