कांग्रेस सांसद और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी की प्रदेश कमेटी, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार देर रात पार्टी की यूपी इकाई को भंग कर दिया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस सांसद और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी की प्रदेश कमेटी, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय लंबे वक्त से नई कार्यकारिणी की मांग कर रहे थे. वो चाहते हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक फिर से खड़ा हो और उसमें युवा और ऊर्जावान नेताओं को जगह दी जाए.
कांग्रेस के इस फैसले से यूपी में उसकी सहयोगी पार्टी सपा को परेशानी होने वाली है. क्योंकि कांग्रेस अपने संगठन को फिर से खड़ाकर 2027 में 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. समाजवादी पार्टी को कांग्रेस को इतनी सीटें देने को तैयार होगी, इसकी संभावना बहुत ही कम है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस और सपा ने साथ में चुनाव लड़ा था, उस वक्त सपा ने कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें दी थी लेकिन नतीजों जब आए तब कांग्रेस सिर्फ 7 सीटें ही जीत पाई थी.
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को बताया गद्दार, कांग्रेस ने स्पीकर को भेजी चिट्ठी