Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में चार भारतीय बल्लेबाज आउट, फैंस हुए निराश

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में चार भारतीय बल्लेबाज आउट, फैंस हुए निराश

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Advertisement
  • December 6, 2024 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 6 दिसंबर को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में केएल राहुल जयसवाल के साथ ओपनिंग करने आए थे. मैच की पहली ही गेंद पर जयसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ हाफ सेंचुरी साझेदारी की लेकिन इसके बाद केएल राहुल 37 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. उनके साथ यशस्वी और विराट भी आउट हुए.

चार बल्लेबाज हुए आउट

शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत लड़खड़ा गया और भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह चरमरा गई. टीम इंडिया के चार विकेट सिर्फ 81 रन पर गिर गए. मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जयसवाल को आउट कर दिया, जिससे टीम को शुरुआती झटका लगा. इसके बाद शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, लेकिन 69 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए और शुबमन गिल 31 रन पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए.

मिचेल स्टार्क का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के बाद रोहित ने कहा, ‘यह पिच बहुत अच्छी है, यहां घास है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरेगा बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. मैंने प्रैक्टिस मैच खेला है और अब मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं- मैं, गिल और अश्विन वापस आ गए हैं.’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘नई शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है. हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारी अच्छी रही है और उम्मीद है कि हमें यहां बढ़त मिलेगी।’ आज हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है, जेम्स हेज़लवुड टीम में नहीं हैं, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है.

Also read…

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेकंड टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीता, इंडिया की पहले बल्लेबाजी

Advertisement