Advertisement
  • होम
  • बिहार
  • पुलिस ने की कमरे में जाने की बात, महिला के इज्जत से खेला, पढ़कर उड़ जाएंगे होश  

पुलिस ने की कमरे में जाने की बात, महिला के इज्जत से खेला, पढ़कर उड़ जाएंगे होश  

अगर तुम्हें जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ कमरे पर चलो, नहीं तो हम केस को सही साबित कर तुम्हें जेल में डाल देंगे. ये शब्द हैं बिहार इंस्पेक्टर के. जब पुलिस, जिसका काम आम जनता की सुरक्षा करना है, आपसे आपकी पहचान मांगती है तो आम आदमी कहां जाए? यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर एक लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है और जब लड़की नहीं मानती तो उसे जेल में डालने की धमकी भी देता है.

Advertisement
Police talked about going into the room, played with the honor of the woman, you will be shocked after reading this
  • December 5, 2024 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: अगर तुम्हें जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ कमरे पर चलो, नहीं तो हम केस को सही साबित कर तुम्हें जेल में डाल देंगे. ये शब्द हैं बिहार इंस्पेक्टर के. जब पुलिस, जिसका काम आम जनता की सुरक्षा करना है, आपसे आपकी पहचान मांगती है तो आम आदमी कहां जाए? यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर एक लड़की पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है और जब लड़की नहीं मानती तो उसे जेल में डालने की धमकी भी देता है.

 

परिवार को थाने बुलाया

 

ये पूरा मामला समस्तीपुर के पटोरी थाने का है. जब पहला केस दर्ज होता है तो इंस्पेक्टर पूरे परिवार को थाने बुलाता है. वहीं इस दौरान पीड़िता अपने परिवार के साथ पहुंचती है. परिवार का बयान दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर ने मदद का आश्वासन दिया और पीड़िता को अपनी बेटी बताया। इसके बाद वह पीड़िता को दोबारा फोन करता है और उसे पुलिस स्टेशन आने के लिए कहता है, लेकिन इस बार अकेले।

पीड़िता को पुलिस पर शक है कि उसने अकेले क्यों बुलाया. पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंचती है और उसे थाने के बाहर खड़ा कर खुद अंदर चली जाती है. लड़की को देखकर एसआई मोहम्मद बेलाल खान ने उसे अपने साथ किराए के मकान में रहने के लिए कहा। पीड़िता ने पूरी घटना को चुपचाप अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

 

कमरे में ले जाता

 

इसके बाद इंस्पेक्टर उसे जबरदस्ती अपने कमरे में ले जाता है. कमरे में ले जाकर इंस्पेक्टर उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है, लेकिन वह नहीं मानता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है. पीड़िता ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वहीं कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही एसपी हरकत में आते हैं और आरोपी इंस्पेक्टर पर जांच के आदेश देते हैं. जांच में एसआई दोषी पाया गया है। जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसआई को सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव क्या लॉरेस से डर गए! पद से रिजाइन देने की कही बात, सरकार को भी दी चुनौती

Advertisement