पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने ऐसा खुलासा किया है कि सांसद को मुंह दिखाना भारी पड़ रहा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पैसे देकर यह धमकी दी गई थी.इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि काम पूरा होने के बाद दो लाख रुपये दिये जायेंगे.
पटना: पूर्णिया पुलिस ने पप्पू यादव धमकी मामले में कई बड़े खुलासे किये. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, पुलिस ने सांसद के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पैसे देकर यह धमकी दिलवाई गई थी.इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि काम पूरा होने के बाद दो लाख रुपये दिये जायेंगे.
पुलिस ने यह भी आशंका जताई थी कि धमकी देने वाला शख्स पप्पू यादव की पार्टी जाप से भी जुड़ा है. आरोपी का कहना था कि सांसद के समर्थकों ने उससे अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह मैसेज भेजने को कहा था. पुलिस के इस खुलासे के बाद विपक्ष ने पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा. जेडीयू नेता संतोष कुशवाहा ने यहां तक कहा कि बिहार पुलिस ने पप्पू यादव का असली चेहरा उजागर कर दिया है.
वहीं इन सभी आरोपों पर पप्पू यादव ने बिहार पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दी है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि आपकी पुलिस दिवालिया हो गयी है. विपक्ष उसी तरह से काम कर रहा है जैसे दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली मारने के वक्त किया था. उन्होंने इस घटना को ड्रामा बताया था, लेकिन बाद में गोली लगने से उनकी मौत हो गई.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि अब तक 26 लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है और बिहार पुलिस जो कह रही है, उसे गिरफ्तार करना चाहिए जिसने पैसे देकर धमकी देने की बात कही है. मैं महाराष्ट्र गया, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया और फिलहाल दिल्ली में हूं. अगर पुलिस ये आरोप साबित कर दे तो मैं कल इस्तीफा दे दूंगा.
सांसद ने जेडीयू नेता संतोष कुशवाहा को भी जवाब दिया और कहा कि बिहार में आपकी सरकार है. आपको इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. यह जांच हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में होनी चाहिए. इस पूरे मामले की जांच कराएं. मैं इतना नीच नहीं हूं कि अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा नीच कार्य करुंगा।
ये भी पढ़ें: PM मोदी का दिखा जादू, रूसी राष्ट्रपति ने की तारीफ, दुनियाभर में भारत की हुई वाह-वाही