शपथ ग्रहण के दौरान शिवसेना के एकनाथ शिंदे का चेहरा मायूस दिखाई दिया. ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे शिंदे अब उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सीएम की कुर्सी जाने का दुख शिंदे के चेहर पर साफ दिखाई दिया.
मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेता, फिल्म अभिनेता, उद्योगपति और खिलाड़ी शामिल हुए.
इस बीच पूरे शपथ ग्रहण के दौरान शिवसेना के एकनाथ शिंदे का चेहरा मायूस दिखाई दिया. ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे शिंदे अब उप-मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सीएम की कुर्सी जाने का दुख शिंदे के चेहर पर साफ दिखाई दिया. जब वह डिप्टी सीएम की शपथ लेने पहुंचे तब उनकी जुबान भी लड़खड़ा रही थी.
एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने हंसते हुए शिंदे से हाथ मिलाया और उनके कंधे भी थपथपाए. इस दौरान मंच के सामने बैठे हजारों लोगों ने जोरदार ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की.
बता दें कि एकनाथ शिंदे जून 2022 से दिसंबर 2024 तक करीब ढाई साल ‘महायुति’ की सरकार में मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस उप-मुख्यमंत्री रहे. वहीं बाद में एनसीपी से अजित पवार भी सरकार में डिप्टी सीएम बने. इसके बाद 2024 के विधानसभा चुनाव में जब महायुति को प्रचंड बहुमत मिला और बीजेपी अकेले 132 सीटें जीत गई और वह बहुमत के करीब आ गई. उसके बाद बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम से सीएम बन गए.
देख लेना, अब 5 साल फडणवीस के सामने जलील होंगे शिंदे! इस नेता के बयान से डरी शिवसेना