यूपी: GST के खिलाफ व्यापारी 17 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल 17 दिसंबर को जीएसटी विधेयक में संशोधन की मांग को लेकर राजधानी में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि मौजूदा जीएसटी विधेयक व्यापारियों के हित में नहीं है.

Advertisement
यूपी: GST के खिलाफ व्यापारी 17 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन

Admin

  • December 14, 2015 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल 17 दिसंबर को जीएसटी विधेयक में संशोधन की मांग को लेकर राजधानी में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि मौजूदा जीएसटी विधेयक व्यापारियों के हित में नहीं है. इसमें संशोधन जरूरी है.
 
उन्होंने कहा, “संसद में पेश हो चुके जीएसटी बिल में आधा दर्जन बिंदुओं में बदलाव और नए बिंदु जोड़ने की मांग कर रहे हैं.”
 
गुप्ता ने कहा कि व्यापारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक व्यापारियों का पक्ष सुनने के लिए पहल नहीं की है. इसी के चलते व्यापारियों ने 17 दिसंबर को गांधी प्रतिमा के आगे धरना देने और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

Tags

Advertisement