Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महाराष्ट्र में टूटी वर्षों पुरानी परंपरा! नए सीएम की शपथ में नहीं पहुंचा विपक्ष का कोई भी नेता

महाराष्ट्र में टूटी वर्षों पुरानी परंपरा! नए सीएम की शपथ में नहीं पहुंचा विपक्ष का कोई भी नेता

महाराष्ट्र में कई दशकों से यह परंपरा रही है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का नेता भी शामिल होता है. 2019 में जब उद्धव ठाकरे सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था, उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी देवेंद्र फडणवीस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Advertisement
Maharashtra new government sworn in
  • December 5, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 13 दिनों बाद गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में सियासत, सिनेमा, खेल और बिजनेस जगत से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए लेकिन विपक्ष का कोई भी नेता इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा.

टूट गई परंपरा

महाराष्ट्र में कई दशकों से यह परंपरा रही है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का नेता भी शामिल होता है. 2019 में जब उद्धव ठाकरे सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था, उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी देवेंद्र फडणवीस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. लेकिन इस बार यह परंपरा टूट गई. विपक्ष की ओर से ना तो शिवसेना (यूबीटी) का कोई नेता शामिल हुआ और ना ही एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस का कोई नेता.

ये लोग पहुंचे

वहीं, जिन लोगों ने इस शपथ समारोह में शिरकत की, उनमें बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे एनडीए के नेता और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इनके साथ ही उद्योपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर सिंह, रनबीर कपूर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी फडणवीस सरकार के शपथ समारोह में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-

फडणवीस के राजतिलक में लगा दिग्गजों का तांता, शाहरुख-सलमान-सचिन-अंबानी सब पहुंचे

Advertisement