Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • परिवार ने जबरदस्ती लड़की की करवानी चाही शादी, होटल में प्रेमी संग चढ़ गई सूली

परिवार ने जबरदस्ती लड़की की करवानी चाही शादी, होटल में प्रेमी संग चढ़ गई सूली

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें मऊरानीपुर में रहने वाला एक प्रेमी जोड़ी ने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतक मनीषा अहिरवार स्यावरी की निवासी थी और राहुल अहिरवार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में रहता था.

Advertisement
girl hanged herself with her boyfriend, Jhansi News, UP
  • December 5, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें मऊरानीपुर में रहने वाला एक प्रेमी जोड़ी ने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मऊरानीपुर नगर के टीकमगढ़ बाईपास स्थित एक होटल की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चोरी-छिपे मिलता था जोड़ा

जानकारी के अनुसार, मृतक मनीषा अहिरवार स्यावरी की निवासी थी और राहुल अहिरवार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में रहता था. वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारों की मंजूरी नहीं मिल रही थी। हालांकि परिवार के मना करने के बावजूद दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे। पर ये सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ.

Girlfriend boyfriend suicide

कमरा नंबर 206

दोनों ने मऊरानीपुर के कामता गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 206 बुक किया। काफी समय तक कमरे से कोई हलचल न होने पर होटल कर्मचारियों को संदेह हुआ। जब खिड़की से झांककर देखा गया तो दोनों के शव पंखे से लटके हुए मिले। इसके बाद होटल कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शवों को बाहर निकाला। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत इकट्ठा किए और होटल को सील कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने दी जानकारी

टएसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जानकारी दी कि मऊरानीपुर स्थित कामता गेस्ट हाउस के कमरे में युवक और युवती फांसी पर लटके पाए गए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग और परिवार के विरोध के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है और साथ ही साथ चिंता में भी डाल दिया है कि अगर परिवार शादी करवाने से मना करता है तो प्रेमी जोड़ा किस तक तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने जब बीवी को कहा बुर्का पहनो, तो हो गया था ये बवाल

Advertisement