अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में जगह दी गई है। राहुल गांधी ने सीटों को बदलाव को लेकर अखिलेश को पहले नहीं बताया। सपा का कहना है कि सिटिंग व्यवस्था में बदलाव से पहले उनसे बात तक नहीं की गई।
लखनऊ। 18वीं लोकसभा के लिए सिटिंग व्यवस्था बन गई है। हालांकि सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने बैठने की नई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। दोनों ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे भेजे जाने पर एतराज जताया। अवधेश पहले राहुल और अखिलेश के साथ बैठते थे।
अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में जगह दी गई है। राहुल गांधी ने सीटों को बदलाव को लेकर अखिलेश को पहले नहीं बताया। सपा का कहना है कि सिटिंग व्यवस्था में बदलाव से पहले उनसे बात तक नहीं की गई। नाराजगी की वजह से आज सदन शुरू होने से पहले राहुल और प्रियंका के विरोध प्रदर्शन में सपा का एक भी नेता शामिल नहीं हुआ। डिंपल यादव ने कहा कि हमने इसे लेकर स्पीकर से बात की है। हमें उम्मीद है कि स्पीकर हमारी बात सुनेंगे।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पहले राहुल गांधी के साथ बैठते थे लेकिन अब वो छठे ब्लॉक की 355 नंबर वाली सीट पर दिखेंगे। डिंपल यादव को 358 नंबर की सीट मिली है तो दोनों पति-पत्नी साथ में दिखेंगे। अवधेश प्रसाद को पहले 8वें ब्लॉक में राहुल और अखिलेश के साथ दिखते थे तो वो अब छठे ब्लॉक की 357 नंबर वाली सीट पर नजर आएँगे। अखिलेश यादव ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भरी संसद में कांग्रेस पर तंज कसते हुए थैंक यू कहा।अखिलेश को सदन में नाराज होता देखकर केसी वेणुगोपाल उनके पास पहुंचे और राहुल के पास उनके सीट पर जाकर बैठने को कहा लेकिन सपा प्रमुख ने मना कर दिया।
मेरे शरीर के साथ जो करना है करो! रेजर से कपड़े उतारकर महिला को लगातार 6 घंटे तक रौंदते रहे लोग