Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP और बाबर का DNA का हुआ खुलासा, योगी आदित्यनाथ की लगी वाट, संभल हिंसा का पर्दाफाश!

BJP और बाबर का DNA का हुआ खुलासा, योगी आदित्यनाथ की लगी वाट, संभल हिंसा का पर्दाफाश!

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर कहा कि 500 ​​साल पहले बाबर ने जो किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है. उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर जांच हो तो भारतीय जनता पार्टी और बाबर का डीएनए भी एक ही मिलेगा.

Advertisement
BJP and Babar's DNA revealed, Yogi Adityanath's Vat, Sambhal violence exposed!
  • December 5, 2024 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर कहा कि 500 ​​साल पहले बाबर ने जो किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है. उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर जांच हो तो भारतीय जनता पार्टी और बाबर का डीएनए भी एक ही मिलेगा.

 

सुरक्षा नहीं कर सके

 

वहीं इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संभल में हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को घेरा और कहा कि संभल में प्रशासन और पुलिस पर उंगली उठाई जा रही है कि वे मारे गए चार लोगों की सुरक्षा नहीं कर सके. आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक डीएम को वहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.

जब प्रमोद तिवारी से सीएम योगी के बाबर और डीएनए वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास बाबर और औरंगजेब के अलावा और कुछ नहीं है. यह विकास के नाम पर शून्य है। एकता और कानून व्यवस्था के नाम पर यह शून्य है.

 

डीएनए एक ही निकलेगा

 

इसलिए हर मामले से ध्यान भटकाने के लिए बाबर सिर्फ औरंगजेब का नाम लेता है. मुझे लगता है कि अगर डीएनए टेस्ट कराया जाए तो बीजेपी का डीएनए और बाबर का डीएनए एक ही निकलेगा. आज अयोध्या में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने संभल में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं उन्होंने कहा, “याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था। वही संभल में हुआ, वही बांग्लादेश में हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है.

 

इंतजाम कर लिया है

 

वहीं अगर किसी को विश्वास है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व आपको सौंपने के लिए यहां इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर लिया है. अगर कोई संकट आएगा तो भाग जाएंगे और दूसरों को यहीं मरने के लिए छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम 500 साल पहले बाबर के एक सेनापति ने श्री अयोध्या धाम में किया था, वही काम संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है, इन तीनों का डीएनए एक ही है।

 

ये भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल की जान बचाने वाला जांबाज जवान कौन है, उसने हमलावर को कैसे किया काबू?

Advertisement