शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि शिंदे का खेल अब खत्म हो गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में पांच साल की भारी उथल-पुथल के बाद अब फिर से ‘देवेंद्र राज’ आ गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इस बीच सीएम से डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने उनके ऊपर जमकर निशाना साधा है.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि शिंदे का खेल अब खत्म हो गया है. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को अपनी यूज एंड थ्रो पॉलिसी में फंसाया, पहले उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाकर अपना काम निकाला. इसके बाद जब काम निकल गया तो शिंदे को किनारे कर दिया है.
बता दें कि एकनाथ शिंदे जून 2022 से दिसंबर 2024 तक करीब ढाई साल ‘महायुति’ की सरकार में मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस उप-मुख्यमंत्री रहे. वहीं बाद में एनसीपी से अजित पवार भी सरकार में डिप्टी सीएम बने. इसके बाद 2024 के विधानसभा चुनाव में जब महायुति को प्रचंड बहुमत मिला और बीजेपी अकेले 132 सीटें जीत गई और वह बहुमत के करीब आ गई. उसके बाद बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम से सीएम बन गए.
महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी… किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, यहां जानें