आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा जो लोग खुद को विपक्षी नेता कहते हैं, वह राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा कर लेते तो बेहतर होता
नई दिल्ली: संसद में कांग्रेस पार्टी लगातार अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. इसी बीच बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा जो लोग खुद को विपक्षी नेता कहते हैं, वे राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा कर लेते तो बेहतर होता. जो लोग यहां राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं, वह राजघाट जाकर बैठ जाते तो बेहतर होता.
बीजेपी प्रवक्ता संदीप पात्रा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को देशद्रोही करार दिया है. वह देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाते हैं. यह मुद्दा बेहद गंभीर हैं. ये देश की एकता और संप्रभुता से जुड़ा मुद्दा है. कुछ ताकतें मिलकर भारत को तोड़ना चाहती हैं.
इससे पहले विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने मोदी अडानी एक हैं नारे वाली जैकेट पहन रखी थी. विपक्ष अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहा है.
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस देश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है.वह अडानी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. हम देश को बताना चाहते हैं कि यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सदन इस पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े: सलीम ने सौतेली मां से बनाये जिस्मानी संबंध, अकबर बर्दाश्त नहीं कर पाया फिर…