प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के केरल दौरे पर जा रहे है. पीएम के एक कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ओमन चांडी को दूर रहने को कहा गया है.
तिरूवनंतपुरम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के केरल दौरे पर जा रहे है. पीएम के एक कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ओमन चांडी को दूर रहने को कहा गया है.
दरअसल पीएम मोदी कोल्लाम में आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली बीजेपी की करीबी श्री नारायण धर्म परिपालन योगम के महासचिव ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कार्यक्रम से दूर रहने को कहा है.
ओमन चांडी ने इस बारे में खुद प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है. चांडी ने एक प्रेस नोट में कहा था कि कार्यक्रम के आयोजक एसएनडीपी के महासचिव नतेसन के अनुरोध पर कार्यक्रम से दूर रखे जाने से वह बहुत दुखी हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए पीएम से कार्यक्रम का बहिष्कार करने की मांग की है.
वहीं कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने न केवल अपने पद की गरिमा गिरायी है बल्कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का अपमान भी किया है. यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और सहकारी संघवाद पर भी कुठाराघात है जिसका मोदी और उनके साथी लगातार भोंपू बजाते रहते हैं।