नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 जेएमएम, चार कांग्रेस और एक आरजेडी से हैं. जेएमएम छह योगेंद्र प्रसाद (गोमिया ) सुदिव्या कुमार सोनू (गिरिडीह ) रामदास सोरेन (घाटशीला) चमरा लिंडा (बिशनपुर ) […]
नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में 11 चेहरों को जगह दी है. शपथ लेने वाले नेताओं में 6 जेएमएम, चार कांग्रेस और एक आरजेडी से हैं.
योगेंद्र प्रसाद (गोमिया )
सुदिव्या कुमार सोनू (गिरिडीह )
रामदास सोरेन (घाटशीला)
चमरा लिंडा (बिशनपुर )
हफीजुल हसन (मधुपुर )
दीपक बिरुवा (चाईबासा )
शिल्पी नेहा तिर्की
इरफान अंसारी
राधा कृष्ण किशोर
दीपिका पांडे सिंह
संजय प्रसाद यादव
ये भी पढ़े: सलीम ने सौतेली मां से बनाये जिस्मानी संबंध, अकबर बर्दाश्त नहीं कर पाया फिर…