A view of the sea

भीमराव अंबेडकर का असली सरनेम 90 फीसदी लोग नहीं जानते

भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता कहे जाते हैं।  

भीमाबाई और रामजी की 14वीं संतान भीमराव का जन्म मध्यप्रदेश के मऊ में हुआ था।

संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंबेडकर प्रारूप समित के अध्यक्ष थे।  

अंबेडकर देश के कानून मंत्री भी रहे हैं।  

क्या आपको पता है कि अंबेडकर भीमराव का असली सर नेम नहीं है।  

भीमराव का सर नेम असल में संकपाल था।  

इससे उनकी जाति का पता चलता था इसलिए पिता ने बड़ा कदम उठाया।  

भीमराव के गाँव का नाम अंबावाडे था तो इसको अंबेडकर करके उनके नाम में जो दिया गया।  

ये भी देखें