Bigg Boss 18: एक बार फिर उठे शो के स्क्रिप्टेड होने पर सवाल, कंटेस्टेंट याद करती दिखी लाइन्स

बिग बॉस 18 का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई है आइए जानते है. वीडियो में देखा जा स्काट है कि पेपर किसी स्क्रिप्ट का नहीं, बल्कि रैप बैटल की तैयारी के लिए दिया गया एक नोट था।

Advertisement
Bigg Boss 18: एक बार फिर उठे शो के स्क्रिप्टेड होने पर सवाल, कंटेस्टेंट याद करती दिखी लाइन्स

Yashika Jandwani

  • December 4, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो की कंटेस्टेंट ईशा सिंह एक पेपर पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसे लेकर लोग शो के स्क्रिप्टेड होने का दावा कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट को पहले से स्क्रिप्ट दी जाती है, ताकि घर के अंदर होने वाले झगड़ों को फिक्स किया जा सकें।

वीकेंड के वार की हुई तैयारी

हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में कितनी सच्चाई है आइए जानते है. वीडियो में देखा जा स्काट है कि पेपर किसी स्क्रिप्ट का नहीं, बल्कि रैप बैटल की तैयारी के लिए दिया गया एक नोट था। हाल ही में शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में रैपर इक्का और रैपर रफ्तार ने अपने शो ‘हसल’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। इस दौरान घर के सदस्यों के बीच रैप बैटल का आयोजन किया गया, जिसमें ईशा सिंह ने दिग्विजय को बुरी तरह हराया।

कहा से आया ये पेपर?

बिग बॉस के नियमों के अनुसार, घर के अंदर किसी को भी पेपर, पेन या अन्य स्टेशनरी ले जाने की अनुमति नहीं होती। हालांकि स्पेशल टास्क या परफॉर्मेंस की तैयारी के लिए कंटेस्टेंट को पेपर दिया जाता है। यही कारण है कि रैप बैटल के लिए सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने रैप लिखने के लिए पेपर उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही ईशा सिंह की इस जीत को लेकर भी सवाल उठे, लेकिन बताया गया कि ईशा ने अपनी लाइन्स याद रखीं और मंच पर आत्मविश्वास से परफॉर्म किया। वहीं दिग्विजय अपने रैप भूल गए, जिससे वह मुकाबला हार गए।

क्या स्क्रिप्टेड है बिग बॉस?

बिग बॉस के लाइव फीड को प्रसारित करने से पहले मॉनिटर किया जाता है। अगर ईशा के पास सच में कोई स्क्रिप्ट होती, तो यह क्लिप प्रसारित होने से पहले ही एडिट कर दी जाती। इसलिए शो के स्क्रिप्टेड होने का दावा पूरी तरह से निराधार साबित होता है। बिग बॉस की टीम ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि शो में सब कुछ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार और परफॉर्मेंस पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: बहू शोभिता धुलिपाला के स्वागत की हो रही तैयारियां, सफेद रंग के फूलों से सजा घर

Advertisement