Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सबकुछ भूलकर शाह से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, कर दी ये खास डिमांड

सबकुछ भूलकर शाह से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, कर दी ये खास डिमांड

प्रियंका गांधी ने 21 सांसदों के साथ अमित शाह से मुलाकात की है. यह मुलाकात वायनाड के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर की गई. प्रियंका ने अमित शाह से 2221 करोड़ रुपये की मांग की है.

Advertisement
Priyanka Gandhi (5)
  • December 4, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली:बाढ़ से तबाह हुए केरल के वायनाड को उबारने के लिए प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय हैं.बुधवार को प्रियंका गांधी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर वायनाड के लिए विशेष पैकेज की मांग की. इस मुलाकात के दौरान 21 सांसद मौजूद थे. प्रियंका ने अमित शाह से वायनाड के लिए 2221 करोड़ रुपये का राहत कोष जारी करने की मांग की है.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात-चीत के दौरान प्रियंका ने कहा कि बाढ़ के कारण वायनाड में काफी नुकसान हुआ है. हमने गृह मंत्री को वहां राहत कार्य के लिए आवश्यक चीजों से अवगत कराया है. गृह मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. वायनाड सांसद प्रियंका ने आगे कहा- मैं सभी दलों के सांसदों के साथ गृह मंत्री के पास गई थी. उन्होंने कहा है कि हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं.वायनाड के लिए जो भी मांगें की जा रही हैं, वह बिल्कुल सही हैं.

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

जुलाई-अगस्त के महीने में केरल के वायनाड को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था.प्रियंका गांधी के मुताबिक इस बाढ़ की वजह से करीब 400 लोगों की जान जा चुकी है. केरल सरकार का आंकड़ा भी इसी के आसपास है. केरल सरकार ने मांग की थी कि वायनाड में आई इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, लेकिन केंद्र ने इसे खारिज कर दिया था.केरल सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित किए बिना राहत और पुनर्वास कार्य आसान नहीं है. केरल सरकार ने इसके लिए केंद्र से 2221 करोड़ रुपए की मांग की थी. पीएम मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाढ़ प्रभावित हालात का जायजा लेने वायनाड पहुंचे थे. सभी नेताओं ने इस बाढ़ को भयानक त्रासदी बताया है.

ये भी पढ़े: JK: श्रीनगर सेंट्रल जेल पर छापेमारी, पुलिस ने बरामद किए सेलफोन और टैबलेट समेत कई गैजेट

Advertisement