सचिन को सामने देखकर चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया भावुक वीडियो

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली काफी लंबे समय बाद एक बार फिर साथ नजर आए. सचिन और कांबली मुंबई में अपने गुरु रमाकांत आचरेकर की स्मारक के उद्घाटन के मौके पर मंच पर मौजूद थे. इस दौरान सचिन को देखकर भावुक हुए कांबली

Advertisement
सचिन को सामने देखकर चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया भावुक वीडियो

Shikha Pandey

  • December 4, 2024 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

नई दिल्ली: 2 जनवरी 2019 को महान कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था। अब 3 दिसंबर 2024 को मुंबई में आचरेकर को समर्पित एक स्मारक का अनावरण किया गया है, जहां महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त विनोद कांबली से मुलाकात की थी. सचिन और कांबली दोनों ने बचपन में रमाकांत आचरेकर से ट्रेनिंग ली थी और बाद में दोनों ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दोनों दोस्तों को आपस में बात करते देखा गया.

वीडियो में कांबली दिखे कमजोर

वीडियो में सचिन तेंदुलकर विनोद कांबली से बात करते नजर आ रहे हैं. कांबली की कमजोर हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसा लग रहा था जैसे उनके लिए कुर्सी से उठना भी मुश्किल हो रहा हो.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विनोद कांबली का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह खुद से चलने में असमर्थ थे. इस वजह से इंटरनेट पर लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.
https://x.com/Kheltok/status/1863978319500251416

आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं विनोद कांबली

विनोद कांबली ने कुछ साल पहले बड़ा खुलासा किया था कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनका परिवार बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन से चलता है. बीसीसीआई उन्हें 30,000 रुपए पेंशन के तौर पर देता है. कांबली ने तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में मेंटर के तौर पर भी काम किया है, लेकिन नेरुल उनके घर से काफी दूर था, जिसके कारण उन्हें मेंटर की नौकरी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

विनोद कांबली का क्रिकेट करियर

विनोद कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैचों में 2,477 रन बनाए.वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 14 अर्धशतक भी हैं.टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार रहे और उन्होंने 17 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1,084 रन बनाए. उनका टेस्ट औसत 54.20 था और अपने छोटे टेस्ट करियर में उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए.

ये भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी पर इस दिन आयेगा अतिंम फैसला, ICC खुद करेगी सुलह का ऐलान

Advertisement