भारत-पाक वार्ता पर आज संसद में बयान देंगी सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने हाल के पाकिस्तान दौरे पर आज संसद में बयान देंगी. इस बात की पुष्टी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके की. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी हालिया इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में कल राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में दो बजे एक बयान दूंगी.

Advertisement
भारत-पाक वार्ता पर आज संसद में बयान देंगी सुषमा

Admin

  • December 14, 2015 2:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने हाल के पाकिस्तान दौरे पर आज संसद में बयान देंगी. इस बात की पुष्टी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके की. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी हालिया इस्लामाबाद यात्रा के संबंध में कल राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में दो बजे एक बयान दूंगी.’
 
बता दें कि सुषमा स्वराज दो-दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर बीते बुधवार को हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने इस्लामाबाद दौरे पर गई थीं. सुषमा के इस दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके सलाहकार सरताज अजीज के अलावा अन्य लोगों के साथ बातचीत की.
 
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच समग्र द्विपक्षीय वार्ता शुरू किए जाने पर सहमति बनी है. सुषमा ने इस बात की भी पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे.

Tags

Advertisement