ED-CBI के डर से बीजेपी के साथ हैं शिंदे… iTV सर्वे में सामने आई सारी सच्चाई!

iTV नेटवर्क ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से यह जानने की कोशिश की गई है कि क्या एकनाथ शिंदे ईडी और सीबीआई के डर से बीजेपी के साथ हैं?

Advertisement
ED-CBI के डर से बीजेपी के साथ हैं शिंदे… iTV सर्वे में सामने आई सारी सच्चाई!

Vaibhav Mishra

  • December 3, 2024 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

मुंबई: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच iTV नेटवर्क ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से यह जानने की कोशिश की गई है कि क्या एकनाथ शिंदे ईडी और सीबीआई के डर से बीजेपी के साथ हैं?

देखें सर्वे के नतीजे-

क्या शिंदे का बीजेपी के साथ रहना ED-CBI का डर है?

हां- 42%
नहीं- 51%
कह नहीं सकते- 7%

अभी क्या फॉर्मूला बना है

महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय दिया जाएगा. इसके अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय और डिप्टी सीएम का पद मिलेगा.

5 दिसंबर को होगी शपथ

बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

पर्यवेक्षक बनकर महाराष्ट्र जाएंगे सीतारमण और विजय रुपाणी, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग

Advertisement